1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जेलर की रिलीज़ के साथ साउथ ने शुरू हुआ उत्सव, रजनीकांत की फिल्म के लिए ऑफिसों में छुट्टी

जेलर की रिलीज़ के साथ साउथ ने शुरू हुआ उत्सव, रजनीकांत की फिल्म के लिए ऑफिसों में छुट्टी

10 अगस्त को साउथ के दर्शकों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की जेलर की रिलीज के साथ ही साउथ में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। 10 अगस्त को साउथ के दर्शकों के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की जेलर की रिलीज के साथ ही साउथ में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़

साउथ ने रजनीकांत के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लग चुके है जहां कही फैंस दूध चढ़ा रहे तो कही उनका अभिषेक करते नज़र आ रहे है।ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर ब्लैक में धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं, जिनकी कीमत कई गुना बढ़ाकर ₹5000 तक वसूली जा रही है।जिसे फैंस चुका भी रहे है।

5 अगस्त से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के चलते देखते ही देखते तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए।जहां टिकट के लिए आडियंस अब कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।

वही रजनीकांत की फिल्म की ओपनिंग के कारण तमिलनाडु और कर्नाटक में कई कंपनियों ने छुट्टी घोषित कर दी है।और कर्मचारियों को फिल्म की टिकट भी दी जा रही है। चेन्नई और बेंगलुरु में तो 10 अगस्त को कई कंपनियों ने अपने दफ्तरों में छुट्टी का आफीश्यल अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

मदुरई की यूनो एक्वा केयर कंपनी ने अपने चेन्नई, बेंगलुरु, त्रिची, तिरुनेलवेली, चेंगलपट्टू, मत्तुथावानी, आरापलायम, अलगप्पन नगर स्थित सेंटर्स पर 10 अगस्त को छुट्टी का  ऐलान करते हुए एक नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है, कि ‘सुपरस्टार रजनी की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो रही है और क्पनी ने इस दिन हॉलिडे डिक्लेयर किया है।साथ ही एक कदम आगे बढ़ते हुए एंटी पायरेसी को बढ़ावा देने के लिए सभी एम्प्लॉइज को फिल्म का फ्री टिकट भी प्रोवाइड कराया जाएगा।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

इसके अलावा एक डिजिटल सर्वे फर्म सलेम सर्वे ग्रुप ने भी अपने चेन्नई, बेंगलुरु, कोयम्बटूर, गोवा, मुंबई और ओडिशा के सेंटर्स पर छुट्टी के साथ-साथ फिल्म के फ्री टिकट बांटे हैं।ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन टिकट सेलिंग पोर्टल बुक माय शो पर सोमवार तक जेलर के 7,50,000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं।शनिवार को 85,330 टिकट, तो रविवार को ये आंकड़ा 2,33,150 पर पहुंच गया। वहीं, सोमवार को 2,93,330  टिकट की बिक्री हुई हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com