1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Himachal pradesh: चंबा में वैली ब्रिज टूटने से 2 ट्रक और कार नाले में गिरी, हादसे में युवक की मौत, एक अन्य घायल

Himachal pradesh: चंबा में वैली ब्रिज टूटने से 2 ट्रक और कार नाले में गिरी, हादसे में युवक की मौत, एक अन्य घायल

Valley Bridge Collapse: हिमांचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, चंबा जिले में एक स्पैन ब्रिज के टूटने से 2 ट्रक और एक कार नाले में गिर गई,इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chamba News: हिमांचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, चंबा जिले में एक स्पैन ब्रिज के टूटने से 2 ट्रक और एक कार नाले में गिर गई,इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत का कहरः भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 48 लोग लापता, 14 पुल और दो बिजली घर बहे, बचाव में सेना उतरी

बताया जा रहा है कि इस वैली ब्रिज की क्षमता 9 टन के करीब थी,जब पुल टूटा तो उस पर से दो बड़े ट्रक और ऑल्टो कार गुजर रही थी, जो कि नाले में गिर गए, जिससे हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद देर रात को राहत औऱ बचाव अभियान चलाया गया और घायल युवक को अस्पताल भेजा गया है.

शुक्रवार रात को दो वाहन (डंपर) गुजर रहे थे. इस दौरान पुल टूट गया.नाले में गिरने के बाद घायल को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया औत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया. मृतक की पहचान सुभाष चंद (28) पुत्र प्रीतम चंद गांव मांडो तहसील भरमौर और घायल विवेक ठाकुर (40) पुत्र सोमराज गांव व डाकघर बनीखेत के रूप में हुई है.

पुल के टूटने से नौ पंचायतों की 25 हजार आबादी का संपर्क भरमौर और चंबा से कट गया है. भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने घटना पर दुख जताया और साथ ही कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल को जल्द ही शुरू करने के आदेश दिए हैं.

घटना के दौरान निजी कंपनी प्रबंधन की गाड़ियां एडिट-थ्री से मलबा भरकर चौली पुल से होकर कुठेड़ स्थित डैम साइट में क्रशर प्लांट की ओर आ रही थीं. घटना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम, 108 एंबुलेंस और भरमौर प्रशासन की संयुक्त टीम पहुंची थी.

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com