1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंद्रशेखर 44 लाख की चल-अचल संपत्ति के हैं स्वामी, आपराधिक मुकदमें भी हैं दर्ज

चंद्रशेखर 44 लाख की चल-अचल संपत्ति के हैं स्वामी, आपराधिक मुकदमें भी हैं दर्ज

नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामें में उन्होंने संपत्ति और मुकदमों का ब्यौरा दिया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमें भी दर्ज हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

UP Assembly Election 2022 : गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद 44 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति के स्वामी हैं। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामें में उन्होंने संपत्ति और मुकदमों का ब्यौरा दिया है। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमें भी दर्ज हैं।

पढ़ें :- आज लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, CM योगी भी होंगे शामिल

44.14 लाख रुपये की है चल-अचल संपत्ति

चंद्रशेखर के पास 44.14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें 26.14 लाख रुपये की चल और 18 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इनके खिलाफ अलग-अलग जिलों में 16 मुकदमें भी दर्ज हैं। इसमें हत्या के प्रयास का मामला भी है। चंद्रशेखर के खिलाफ सहारनपुर में आठ, गाजियाबाद, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट, हाथरस, अलीगढ़, आजमगढ़ एवं लखनऊ में एक-एक और मुजफ्फरनगर में दो मुकदमें दर्ज हैं।

घर में घुसकर धमकी देने का है आरोप 

इनमें हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार-चार मुकदमें तथा आपराधिक साजिश के दो मुकदमें भी हैं। बलवा मारपीट, घर में घुसकर धमकी देने और कोरोना महामारी एक्ट में भी चंद्रशेखर पर मामले दर्ज है। उनके, पत्नी एवं कुटुंब के नाम कुल 44.14 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। सहारनपुर के रहने वाले चंद्रशेखर ने वर्ष 2012 में हेमवतीनंदन बहुगुणा, गढ़वाल विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई की।

पढ़ें :- बीएल संतोष का दो दिवसीय लखनऊ दौरा होगा काफी अहम, कई मुद्दों पर होगा मंथन

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com