रायपुर (छत्तीसगढ़), 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में हिंदू पिता की बिना सहमति के ननिहाल में बच्चे का सुन्नत कराने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां मुस्लिम है। मामले पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जुदेव ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि ये घटना धर्मांतरण से जुड़ी है। ऐसा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। धर्मांतरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
सन्ना (जशपुर) के नाबालिग
के #धर्मांतरण एवं खतना
मामले में FIR दर्ज !!संघर्ष जारी रहेगा!!!@BJP4CGState @SudarshanNewsTV @ippatel @epanchjanya @RSSorg @shivprakashbjp
— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) January 11, 2022
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः IED की चपेट में आने से CAF- 9 वी बटालियन का जवान शहीद
बीजेपी मंत्री प्रबल प्रताप जुदेव ने मंगलवार को कहा है कि जशपुर के सन्ना थाना में दर्ज खतना मामले में हिंदू पिता की बिना सहमति के उसके 4 वर्षीय बेटे का खतना कर धर्मांतरित किया जाना असहनीय है । प्रशासन इसमें शामिल सभी कुकर्मियों को बिना देरी किए गिरफ्तार कर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए। देश और धर्म पर हमला मंजूर नहीं है।
जशपुर के सन्ना थाना में दर्ज खतना मामले में हिंदू पिता के बिना सहमति के 4 वर्षीय पुत्र का खतना कर धर्मांतरित किया जाना असहनीय है प्रशासन इसमें लिप्त सभी कुकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करे और #धर्मांतरण पर अंकुश लगाए। @KapilMishra_IND @SureshChavhanke @RSSorg @BJP4CGState pic.twitter.com/AxUUL6pKcC
— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) January 10, 2022
बतादें कि सन्ना थाना के टीआई भरत लाल सोनी के मुताबिक चितरंजन सोनवानी ने मुस्लिम युवती से शादी की है। दोनों के दो लड़की और एक लड़का है। लड़के का नाम सौरभ (वर्ष ) है। सौरभ नानी के पास रहता है। पिता को जानकारी दिए बगैर उसका नवंबर में सुन्नत कर दिया गया है। इसकी जानकारी जब पिता को लगी तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में महिला पुलिस अधिकारी जांच कर रही है। सुन्नत की घटना अम्बिकापुर के किसी अस्पताल की है। सुन्नत करवाने वाले आरोपित पक्ष मनोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः 5 महिलाओं समेत 20 नक्सलियों ने डाले हथियार
वहीं मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय का कहना है कि CHW और चाइल्ड लाइन की टीम बच्चे का बयान लेगी। बयान में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी ।