1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडाः 8वें फ्लोर से बच्चा कब गिरा, मां-पिता को पता ही नहीं चला, मौत से कोहराम   

नोएडाः 8वें फ्लोर से बच्चा कब गिरा, मां-पिता को पता ही नहीं चला, मौत से कोहराम   

यूपी के नोएडा में शुक्रवार को बालकनी से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में हुआ।

By Rajni 

Updated Date

नोएडा। यूपी के नोएडा में शुक्रवार को बालकनी से गिरकर चार साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में हुआ। घटना के समय बच्चे के मां-बाप और बहन सो रहे थे।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सुबह टहलने निकले लोग और सिक्योरिटी गार्ड बच्चे को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार हाइड पार्क सोसाइटी के क्यू टावर के 8वें फ्लोर पर रहता है। उनका बेटा अक्षत चौहान (4) और बेटी (8) की है।

परिवार के लोगों ने बताया कि बेटे को सुबह उठकर घर में घूमने की आदत थी। बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था। जिससे वह बाहर निकल गया। वहां ग्रिल के ऊपर गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से वह नीचे गिर गया। गिरने की आवाज आने पर ग्राउंड फ्लोर के लोग बाहर आए।

लोग बच्चे को पहले मदर लैंड अस्पताल लेकर गए। वहां से कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्चे के मृत घोषित कर दिया। जिस बालकनी से बच्चा गिरा, उसमें लगी रेलिंग 4.5 फीट की है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com