1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुरः जेसीबी संचालक की आंख में डाला मिर्च पाउडर, जमीन पर गिरते ही सिर पर मारकर कर दी हत्या

जौनपुरः जेसीबी संचालक की आंख में डाला मिर्च पाउडर, जमीन पर गिरते ही सिर पर मारकर कर दी हत्या

यूपी के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेपतपुर में पुराने ट्यूबवेल के पास उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी जेसीबी संचालक की हत्या कर दी गई।

By Rakesh 

Updated Date

जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेपतपुर में पुराने ट्यूबवेल के पास उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी जेसीबी संचालक की हत्या कर दी गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

हत्या से पहले आरोपियों ने जेसीबी संचालक की आंख में मिर्च का पाउडर डाला। आंख में मिर्च पड़ते ही वह गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने सिर में मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मित्र के यहां से भोजन करके बाइक से घर लौटते समय हुई वारदात

उसरपुर दिल्ला का पुरा निवासी संतोष यादव (32) जेसीबी चलवाते थे। बुधवार की रात देवकली निवासी अपने मित्र के यहां से भोजन करके बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बजड़ी के खेत के पास बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। इसके बाद सिर पर वार करके हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह गांव के लोगों ने खेत में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, मिर्च पाउडर का पैकेट एवं मोबाइल मिला। खोजी कुत्ता शौर्य घटनास्थल को सूंघने के बाद सीधे एक घर में पहुंचा। उसी आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com