1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. रोजाना अपने AirPods को इस तरीके से करे साफ।

रोजाना अपने AirPods को इस तरीके से करे साफ।

अगर आप अपना AirPods नहीं ठीक से रखते है तो इसे जरूर एक बार पढ़िए।

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली । हमेशा की भाग-दौड़ की  जिंदगी में AirPods हमारे लिए काफी जरूरी हिस्सा बन चुका है। चाहे वह फोन कॉल हो, मनपसंद संगीत की धुनें सुनना हो, या ऑनलाइन बैठकों में हिस्सा लेना हो, ये छोटे से डिवाइस हर जगह हमारे साथ होते हैं। इसलिए इन्हें साफ रखना भी उतना ही जरूरी है जितना इन्हें सुरक्षित रखना। इनका रेगूलर यूज करने से ये जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में अपने AirPods को साफ रखना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते है…

पढ़ें :- करेला के ह फायदे कभी सुना नहीं होगा आपने

सॉफ्ट ब्रश से- पहली बात, Airpods को चार्जिंग केस से बाहर निकालें। ध्यान दें कि आपके पास कोई लिक्विड न हो, जैसे पानी या अन्य लिक्विड। उसके बाद AirPods को सॉफ्ट ब्रश से सावधानीपूर्वक साफ कर सकते हैं।

सॉफ्ट कपड़ा- एक मुलायम, अधिक गीला नहीं होना चाहिए। उस कपड़े से Airpods को धीरे धीरे साफ करें। केस की सफाई के लिए, मुलायम और सूखा कपड़ा लें और धीरे से सफाई करें।

कॉटन स्वैब- कॉटन स्वैब पर थोड़ा सा आइसोप्रोपाइल अल्कोहल (रबिंग अल्कोहल) लगाकर AirPods को साफ करें। इससे अच्छे से AirPods चमक जाएंगे।

पेंट ब्रश- AirPods के छेदों या दरारों से गंदगी निकालने के लिए एक पेंट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ब्लू टेक टेप से AirPods के मैग्नेट्स को साफ करें। वहीं  चार्जिंग केस को साबुन और पानी से साफ कर सकते हैं।

पढ़ें :- इस तरीके से करें किसमिश का सेवन मिलेगा फायदा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com