Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू……फोन नंबर किया जारी….योग क्लास 4 शहरों की जारी……

पंजाब में सीएम दी योगशाला शुरू……फोन नंबर किया जारी….योग क्लास 4 शहरों की जारी……

By Shahi 

Updated Date

पटियाला में ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरुआत

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब को कई सौगातें दी है….अरविंद केजरीवाल पंजाब में कई योजनाएं चला रहे हैं…अब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पटियाला में ‘सीएम दी योगशाला’ अभियान की शुरुआत की है….इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 25 लोग एक समूह में इकट्ठा होते हैं तो पंजाब सरकार मुफ्त में योग टीचर भेजेंगी….सिर्फ 4-5 लोगों के लिए योग टीचर भेजना पंजाब सरकार के लिए महंगा पड़ेगा….उन्होंने बताया कि इसके लिए फोन नंबर जारी किया गया है….इस पर मिस्ड कॉल करना होगा…इसके बाद अपना पता और फोन नंबर देना होगा…जानकारी देने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से योग टीचर भेजा जाएंगे….साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी सुविधा के समय के अनुसार योग टीचर आकर सिखाएंगे….उन्होंने कहा कि आज पहला फेज है…केवल चार शहरों में इसको शुरू किया गया है….फगवाड़ा,पटियाला,अमृतसर और लुधियाना में इसे शुरु किया जा रहा है…इसके बाद धीरे-धीरे पंजाब के हर जिले इसे शुरू किया जाएगा….

 

केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा…उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हम लोगों ने इसी तरह से शुरू किया था….धीरे-धीरे पूरी दिल्ली में 17 हजार लोगों ने रोज योग करना शुरू कर दिया….लोग इससे बहुत खुश थे…लेकिन एक दिन उपराज्यपाल ने इसे रोक दिया…रोक दिया तो रोक दिया…लेकिन एक दिन जरूर फिर से शुरू होगा…..अच्छी चीजों को कोई रोक नहीं सकता…एलजी ने रोक दिया लेकिन पूरा विश्वास है कि एक दिन शुरू होगा…अच्छी चीजों को कोई नहीं रोक सकता…..जब तक उन्होंने दिल्ली में योगशाला रोका…

पढ़ें :- पायलट के गढ़ में आज पीएम की सभा,राजस्थान के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी

 

 पंजाब में योगशाला को कौन रोकेगा?

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले दिल्ली में योगशाला शुरू की गई थी…जिस पर रोक लगवा दी गई…लेकिन पंजाब में सीएम दी योगशाला को कौन रोकेगा?….

Advertisement