1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहां: हर्षोल्लास के साथ मनाया त्योहार

सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहां: हर्षोल्लास के साथ मनाया त्योहार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसकी पूरी व्यवस्था हो सीएम योगी ने कहा कि त्यौहार में नागरिक सुविधा में कोई कमी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी जिम्मेदारी को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं और जनता के हित के लिए सोचते हैं उन्होंने जनता के लिए कई काम किए हैं वही त्योहारों को लेकर उनकी चिंता बढ़ती दिखाई देगी। आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसीलिए उन्होंने अफसरों को कई कड़े निर्देश भी दिए त्योहारों के बीच सतर्क रहने को भी कहा गया।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

वही,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए इसकी पूरी व्यवस्था हो सीएम योगी ने कहा कि त्यौहार में नागरिक सुविधा में कोई कमी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने दीपावली पर आबादी से दूर पटाखों की दुकानें और गोदाम बनाने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन को सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश दिए हैं कि अगर त्योहारों में कोई अराजकतत्व खलल डालता है तो उससे सख्ती से निपटे। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। सीएम योगी ने कहा है अगर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन होगा।

त्योहारों को लेकर CM Yogi की बड़ी बैठक,अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस को दिए सख्त आदेश , कहा- ‘माहौल खराब करने वालों पर करें कार्रवाई’, इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा- ‘हर्ष उल्लास के साथ मने त्योहार’

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों और गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं। साथ ही पटाखों की खरीद बिक्री वाले स्थानों पर अग्निशमन के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति से निपटें।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लापरवाही के कारण छोटी सी घटना बड़े विवाद का रूप ले सकती है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com