Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर हुआ सस्ता, जानें कितनी कम हुई कीमत

कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर हुआ सस्ता, जानें कितनी कम हुई कीमत

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। देश में गुरुवार को सरकारी तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों की कीमतों में 84 रुपए की कमी की है। जबकि इसका फायदा घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर आज भी पुरानी कीमतों पर ही मिलेगा। कंपनियों से जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 1879.50 रुपए की बजाए अब 1796 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले तेल कंपनियों ने अप्रैल और मई में भी कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतें कम की थीं। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित तौर पर बंद कर रखा है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी।

कंपनियों ने भले ही लगातार दूसरे महीने भी कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की हो, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार भी कोई राहत नहीं मिली। इस बार भी घरेलू उपयोग के सिलेंडर के दाम स्थिर रखे गए हैं। ये बाजार में आज भी पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है। मार्च में कंपनियों ने घरेलू गैससिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल
Advertisement