Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः UCC विधेयक को लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह  ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना

उत्तराखंडः UCC विधेयक को लेकर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह  ने सत्ता पक्ष पर साधा निशाना

By Rakesh 

Updated Date

देहरादून। UCC विधेयक को लेकर सदन में हुई चर्चा पर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह  ने सत्ता पक्ष पर कई सवाल खड़े किए हैं। सता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल को लाने में जल्दबाजी की गई है क्योंकि अभी भी इस बिल में कई खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

पूर्व कबीना मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर हुई ED की कार्रवाई को लेकर प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर कोई भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ इसी तरह से ED या CBI की कार्रवाई होती है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि ईडी और सीबीआई का जो खेल दिल्ली में हो रहा है, उसका असर देहरादून में हो रहा है और यहां भी कांग्रेस नेता हरक सिंह पर ED की कार्रवाई कर दबाव बनाया जा रहा है।

Advertisement