WHO ने अपनी रिपोर्ट में भारत के अंदर कोविड-19 महामारी के चलते करीब 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया है। WHO की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच करीब 47 लाख लोगों की मौत हुई है।
Updated Date
नई दिल्ली, 06 मई। बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कोरोना महामारी के दौरान हुई मौतों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी लगातार देश को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
पूरा विश्व मानता है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत ने जिस प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी वो पूरे विश्व के लिए मिसाल थी।
पर ऐसे में मृत्यु के आंकड़ों पर राजनीति करना बहुत दुखद है।
जबकि विकसित देशों से भी बेहतर तरीके से भारत ने ये युद्ध लड़ा है। pic.twitter.com/0GFwppVkKV
— BJP (@BJP4India) May 6, 2022
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा विश्व मानता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी वो विश्व के लिए मिसाल थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। समय-समय पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए भारत को नीचा दिखाया है। ये दुखद है।
राहुल गांधी लगातार भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। समय-समय पर उन्होंने प्रधानमंत्री @narendramodi जी और भाजपा पर आक्रमण करते हुए भारत को नीचा दिखाया है, ये दुखद है
भाजपा शासित राज्यों और गैर-भाजपा शासित राज्यों में मृत्यु का विश्लेषण नहीं करना चाहिए।
– डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/yeCYRCOG6c
पढ़ें :- "राहुल गांधी देश की छवि धूमिल करते हैं" - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का तीखा हमला
— BJP (@BJP4India) May 6, 2022
संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। विकसित देशों से भी बेहतर तरीके से भारत ने ये युद्ध लड़ा है। ऐसे में मौते के आंकड़ों पर राजनीति करना बहुत दुखद है।
3- किन मानदंड के आधार पर भारत को टियर-2 देश में रखा गया है, ये भी सटीक रूप से पता नहीं चलता।
4- काल्पनिक तरीके से डेटा का मंथन करना, भारत को टियर-2 देशों में रखना, इन सब विषयों पर भारत ने समय-समय पर WHO से वार्तालाप किया है।
– डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/qTg3u1vk37
पढ़ें :- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की PM मोदी और राहुल गांधी ने की निंदा, कहा- राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं
— BJP (@BJP4India) May 6, 2022
बीजेपी नेता पात्रा ने कहा कि किसी को भी बीजेपी शासित राज्यों और गैर बीजेपी शासित राज्यों में मौतों का विश्लेषण नहीं करना चाहिए। 4 ऐसे महत्वपूर्ण कदम हैं जिसके आधार पर हमें लगता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का डेटा गलत है। उन्होंने कहा कि पहला ये कि पूरी प्रक्रिया में WHO ने जिस तरह के तरीकों को अपनाया है, वो गलत है। दूसरा- डेटा के स्रोत में एक्यूरेसी होनी चाहिए, जबकि WHO ने माना है कि स्रोत वैरिफाइड नहीं हैं। तीसरा- किन मानदंड के आधार पर भारत को टियर-2 देश में रखा गया है, ये भी सटीक रूप से पता नहीं चलता और चौथा ये कि काल्पनिक तरीके से डेटा का मंथन करना, भारत को टियर-2 देशों में रखना, इन सभी विषयों पर भारत ने समय-समय पर WHO से बातचीत की है।
बतादें कि WHO ने अपनी रिपोर्ट में भारत के अंदर कोविड-19 महामारी के चलते करीब 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया है। WHO की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच करीब 47 लाख लोगों की मौत हुई है। जबकि ये आधिकारिक तौर पर दिए गए आंकड़े से करीब 10 गुणा ज्यादा है।