Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मेडिकल शॉप पर बेचने की मिल सकती है मंजूरी

कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मेडिकल शॉप पर बेचने की मिल सकती है मंजूरी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

how to identify fake corona vaccine

नई दिल्ली, 19 जनवरी। कोविशील्ड और कोवैक्सीन को दवा की दुकानों पर बेचने के लिए कुछ शर्तों के साथ अनुमति मिल सकती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की एक विशेषज्ञ पैनल(एसईसी) ने बुधवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन को नियमित बाजार की मंजूरी देने की सिफारिश की है। मौजूदा समय में इन दोनों वैक्सीन का देश में आपातकालीन उपयोग किया जा रहा है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

डीजीसीआई लेगा अंतिम फैसला 

इस संबंध में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि कुछ शर्तों के साथ इन दोनों वैक्सीन के नियामक बाजार में बेचने की अनुमति देने की सिफारिश की गई है। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(डीजीसीआई) इन सिफारिशों का मूल्यांकन करके इस पर कोई फैसला लेगा। डीजीसीआई की मंजूरी के बाद ही इन दोनों वैक्सीन दवा की दुकानों में भी बेची जा सकेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने किये थे आवेदन

उल्लेखनीय है कि फार्मा कंपनियां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को अपने संबंधित कोरोना टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए नियमित बाजार में बेचने की मांग करते हुए आवेदन जमा किए थे।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement