Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: पाकिस्तान को मिली दूसरी बड़ी हार, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

T20 world cup 2022: पाकिस्तान को मिली दूसरी बड़ी हार, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

T20 world cup 2022: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को बुरी तरह हारा दिया। पाकिस्तान (Pakistan) के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है. एक मुकाबले में (T20 World Cup 2022) जिम्बाब्वे ने उसे एक रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया. अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए (Pak vs Zim) 11 रन चाहिए थे, लेकिन उसके बल्लेबाज सिर्फ 9 ही रन बना सके. यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले उसे भारत से भी 4 विकेट से हार मिली थी. मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

पढ़ें :- भारतीय टीम को विराट कोहली कि 100 या 200 सेंचुरी नहीं चाहिए :राशिद लतीफ

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की पारी का 20वां ओवर तेज गेंदबाज ब्रेड इवांस डाल रहे थे. पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने मिड ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच में खेलकर 3 रन लिए. अगली गेंद पर मोहम्मद वसीम ने चौका जड़ा और तीसरी गेंद पर एक रन लिया. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर नवाज रन नहीं बना सके. 5वीं गेंद पर वे मिड ऑफ पर क्रेग इरविन के हाथों कैच आउट हो गए.

Pakistan को जीत के लिए एक गेंद पर 3 रन चाहिए थे. 2 रन बन जाते, तो मैच सुपर ओवर में चला जाता. शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑफ पर शाॅट खेलकर 2 रन लेने की कोशिश की. लेकिन बाउंड्री पर खड़े सिकंदर रजा ने विकेटकीपर के पास तेज थ्रो फेंका और दूसरा रन लेने के चक्कर में अफरीदी रन आउट हाे गए और जिम्बाब्वे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रेड इवांस ने भी 2 विकेट झटके. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. कप्तान बाबर आजम 4 और मोहम्मद रिजवान 14 रन बनाकर आउट हुए. दोनों का प्रदर्शन भारत के खिलाफ भी कुछ खास नहीं रहा था.

Advertisement