प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद से होते हुए मेरठ तक रैपीडेक्स ट्रेन का संचालन होना है। इसके लिए रेलवे ट्रैक में प्रयोग होने वाले महंगे उपकरणों तथा जापानी तार जैसे काफी किफायती सामानों पर चोरों द्वारा सेंध लगाई जा रही थी।
Updated Date
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद से होते हुए मेरठ तक रैपीडेक्स ट्रेन का संचालन होना है। इसके लिए रेलवे ट्रैक में प्रयोग होने वाले महंगे उपकरणों तथा जापानी तार जैसे काफी किफायती सामानों पर चोरों द्वारा सेंध लगाई जा रही थी।
ऐसे ही क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मेट्रो रैपिड ट्रेन के ट्रैक से तांबे के तार व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के माल सहित चोरी करने में प्रयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण व घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी कार व तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। अपराध शाखा के उपायुक्त सच्चिदानंद को आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का तार चोरी करने वाले अपराधियों का एक संगठित गिरोह है।
शौक पूरा करने के लिए सभी करते थे चोरी
बताया कि हमारे गिरोह में सैफ मलिक, गुलजार, जावेद, समीर पुत्र बाबू मलिक, नौशाद, हलाल, कलीम उर्फ सिद्दू, जुल्फिकार, समीर पुत्र जावेद, माजिद हैं। सैफ मलिक के पास एक आई-10 गाडी व एक लोडर है, जो अपनी गाड़ी में चोरी करने के उपकरण जैसे रस्सी, कटर, आरी आदि रखकर लाता था। आरोपियों ने कहा कि हिस्से में मिले पैसों से हम सभी लोग अपने शौक पूरे करते थे। यह काम काफी समय से कर रहे हैं।