यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में करंट से दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इटवा थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव में शनिवार सुबह टुल्लू पंप में करंट उतरने से बुआ और भतीजे की मौत हो गई।
Updated Date
सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में करंट से दो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इटवा थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव में शनिवार सुबह टुल्लू पंप में करंट उतरने से बुआ और भतीजे की मौत हो गई।
ममता (25) पत्नी संतोष निवासी मैनभरिया अपने मायके गांवरिया गांव आई थी। शनिवार सुबह पानी के लिए जब वह पंप चालू करने पहुंची तो टुल्लू पंप में करंट उतर आया। इससे ममता और उसके भतीजे आरूष (8) निवासी गनवरिया पूरब थाना इटवा की मौत हो गई। दो की मौत से गांव में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की छानबीन चल रही है।