यूपी के आगरा जिले में प्रदेश सरकार के कारागार व होमगार्ड मंत्री मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। उन पर हथौड़े से हमला किया गया है।
Updated Date
आगरा। यूपी के आगरा जिले में प्रदेश सरकार के कारागार व होमगार्ड मंत्री मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। उन पर हथौड़े से हमला किया गया है। हमले में मंत्री का परिवार बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि मंत्री का बेटा चंद्रमोहन मां राजकुमारी के साथ अपने निजी निवास खंदौली से आगरा जा रहा था। इस दौरान टेंपो ने गाड़ी में पहले टक्कर मारी। जब मंत्री के बेटे ने विरोध जताया तो टेंपो सवार लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना थाना ट्रांस यमुना टेढ़ी बगिया चौराहे के पास हुई।
घटनास्थल पर कोई पुलिसकर्मी या पिकेट मौजूद नहीं था
पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। घटना के बाद हमलावर भाग गए। जब यह घटना घटी तब वहां पर कोई पुलिसकर्मी या पिकेट मौजूद नहीं था।
आगरा जिले में कमिश्नरेट प्रक्रिया लागू है। यहां पर तमाम आईपीएस का अमला लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहता है। बावजूद इसके जब प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री के परिवार के साथ ऐसी घटना होती है तो कहीं ना कहीं आगरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।