1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः सीमेंट प्लांट में काम करते युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

छत्तीसगढ़ः सीमेंट प्लांट में काम करते युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बिहार का निवासी था। श्रीकांत सिंह (40) की ग्लाइंडर में करंट आ जाने से मौत हो गई।

By Rajni 

Updated Date

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बिहार का निवासी था। श्रीकांत सिंह (40) की ग्लाइंडर में करंट आ जाने से मौत हो गई।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

घटना अल्ट्राटेक सीमेंट परिसर कुकुरडीह में हुआ। यहां पर नया सीमेंट संयंत्र स्थापित हो रहा है। सीमेंट संयंत्र में कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि श्रीकांत सुबह की काम पर था। जब वह ग्लाइंडर मशीन से कुछ फीनिसिंग का कार्य कर रहा था तो उस समय हल्की बारिश भी हो रही थी।

इसी कारण शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com