कुछ लोग ऐसे होते हैं जो काफी केयरलेस होते हैं। दूसरों के इस्तेमाल की कई चीजें यूज कर लेते हैं, जो सरासर गलत है तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं इसके नुकसान।
Updated Date
नई दिल्ली । सामान्यतः लोग किसी ना किसी का कोई भी चीज इस्तेमाल कर लेते हैं। ज्यादातर लोग दूसरे की कंघी इस्तेमाल करते हैं। बिना यह जानते हुए कि यह आपके लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है। यदि कोई आपसे बाल संवारने के लिए कंघी मांगता है।
आप बिना यह जाने कि वो कंघी आपसे पहले और भी कई लोगों ने इस्तेमाल किए होंगे, दे देते हो। इससे खतरा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आपके बाल में दूसरे के सिर के जूं भी पड़ सकते हैं। लगातार कई लोगों के यूज से दाद, खुजली और फंगस का भी खतरा बना रहता है।
दाद आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर यह हुआ तो आपके बाल झड़ने जो एक बार शुरू होंगे दुबारा नहीं रुकेंगे। तो कोशिश करें कि आप अपना निजी कंघी ही रखें और उसका उपयोग करें। आपके सारे बाल झड़ सकते हैं और अंत में आपके सिर पर एक भी बाल नहीं बचेगा।
बल्ड सर्कुलेशन में मददगार
एक्सपर्ट की मानें तो अच्छे तरीके से कंघी करने से आपका बल्ड सर्कुलेशन ठीक से होता है। उलझे बालों को अच्छे से सुलझाए । कोशिश करें कि दिन में दो से तीन बार कंघी करें। इससे बाल आपके अच्छे रहेंगे और टूटने का भी डर नहीं रहेगा।
क्या करें जिससे बाल रहे अच्छे?