1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुहेलदेव एक्सप्रेस के AC कोच में अंधेरा होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, TTE को शौचालय में किया बंद

सुहेलदेव एक्सप्रेस के AC कोच में अंधेरा होने से यात्रियों का फूटा गुस्सा, TTE को शौचालय में किया बंद

रेलवे प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद रेलयात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जैसे ही सुहेलदेव एक्सप्रेस  दिल्ली के आनंद विहार से गाजीपुर के लिए खुली, वैसे ही ट्रेन के दो कोच की बत्ती गुल हो गई।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। रेलवे प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद रेलयात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जैसे ही सुहेलदेव एक्सप्रेस  दिल्ली के आनंद विहार से गाजीपुर सिटी के लिए खुली, वैसे ही ट्रेन के दो कोच की बत्ती गुल हो गई। अंधेरा होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा।

पढ़ें :- Gift: PM मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा का करेंगे दौरा, झारखंड में छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

जब टीटीई टिकट चेक करने के लिए कोच में आया तो आक्रोशित यात्रियों ने टीटीई को शौचालय में बंद कर दिया। सुहेलदेव सुपरफास्ट के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होने के कुछ मिनट बाद ही बी-1 और बी-2 कोच की लाइट चली गई। जिससे एसी ने भी काम करना बंद कर दिया।

इस बात से नाराज यात्रियों ने ट्रेन में बिजली न रहने पर हंगामा किया और टीटीई को पकड़कर टॉयलेट में बंद कर दिया। इस बीच, अधिकारियों के साथ रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने यात्रियों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

टूंडला स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रोकी गई ट्रेन

ट्रेन को लगभग एक बजे टूंडला स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक रोका गया, जहां इंजीनियरों की एक टीम ने बिजली कटौती के कारण की जांच शुरू की और बी-1 कोच में समस्या को ठीक किया। इसके बाद बी-2 कोच में भी बिजली आ गई। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

पढ़ें :- Rail Facility: PM मोदी 31 अगस्त को तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को मिली सौगात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com