उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ से आई ईडी की टीम ने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के घर पर छापेमारी की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के करीब नौ अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की। इसके बाद शिक्षिका का डाक्टरी परीक्षण कराकर अपने साथ ले गई। शाइन सिटी घोटाले में ईडी की टीम ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated Date
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ से आई ईडी की टीम ने प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के घर पर छापेमारी की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के करीब नौ अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की। इसके बाद शिक्षिका का डाक्टरी परीक्षण कराकर अपने साथ ले गई। शाइन सिटी घोटाले में ईडी की टीम ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।
हरदोई जिले में थाना कोतवाली देहात इलाके में धियर महोलिया गांव में प्राथमिक विद्यालय कटैया की प्रधानाचार्य शशिबाला सिंह के आवास पर छापेमारी की। शुक्रवार को लखनऊ से आई ईडी की टीम ने कई घंटे तक शशिबाला सिंह के घर के सदस्यों से पूछताछ की।
कई घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शशिबाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में शशिबाला सिंह का मेडिकल कराकर उन्हें अपने साथ ले गई है।
शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में तमाम लोगों का पैसा कराया था निवेश
बताया जा रहा है कि शशि बाला सिंह ने तमाम लोगों का पैसा शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में निवेश कराया था। इस मामले की लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। इसी मामले में शशिबाला सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शशिबाला सिंह को डाक्टरी परीक्षण के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपने साथ लखनऊ ले गई है।