1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्यवाई, देशभर में 18 ठिकानों पर छापेमारी, आईएस अधिकारी का नाम भी शामिल

अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्यवाई, देशभर में 18 ठिकानों पर छापेमारी, आईएस अधिकारी का नाम भी शामिल

ताया जा रहा है कि काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लांड्रिंग की शिकायत ED को मिल गई थी, जिसके बाद ईडी ने इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर कार्यवाही की।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

झारखंड में अवैध खनन मामले में नए-नए पहलू सामने आते जा रहे हैं। ईडी की टीम ने झारखंड के अवैध खनन मामले में देशभर में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है जानकारी के मुताबिक एक महिला आईएएस अधिकारी के घर में भी छापा पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर के 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। जिनमें झारखंड की सबसे ज्यादा जगहों पर छापे पड़े हैं, बताया जा रहा है कि काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लांड्रिंग की शिकायत ED को मिल गई थी, जिसके बाद ईडी ने इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर कार्यवाही की।

पढ़ें :- झारखंड की सैर [ इंडिया वायस विश्लेषण ]

जानकारी के मुताबिक झारखंड की एक महिला आईएएस अधिकारी के घर में भी छापा पड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्यवाही से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के मुताबिक झारखंड की माइनिंग सेक्रेटरी पूजा सिंघल के घर पर छापा पड़ा है। मनरेगा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर ईडी ने इस मामले से संबंधित एक शपथ पत्र दायर किया था। जिसमें कोर्ट को यह बताया गया था कि झारखंड के खूंटी जिले में 18.06 करोड रुपए के घोटाले के वक्त पूजा सिंघल ही वहां की उपायुक्त थी।

आरोप है की उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल ने दो एनजीओ को मनरेगा के तहत 6 करोड़ का अग्रिम भुगतान कर दिया था। जिनके नाम वेलफेयर पॉइंट और प्रेरणा निकेतन है। यह राशि मूसली की खेतों के लिए आवंटित की गई थी, जबकि ऐसा कोई भी कार्य वहां पर हुआ ही नहीं था। जिसकी जांच अभी हो रही है। इसके अलावा उन पर 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर करने का भी आरोप है। यह आरोप पलामू जिले में उपायुक्त रहते हुए पूजा सिंघल पर लगाया गया था। जिसकी जांच भी अभी जारी है।

इसके अलावा ईडी के पास कई और आला अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ सबूत है जो अवैध खनन के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं। आपको पूरा मामला बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो ने अवैध खनन मामले में 2012 में जेई विनोद सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद इस मामले में कई हाईप्रोफाइल नाम आए थे। पता चला था कि अवैध खनन के जरिए मनी लांड्रिंग हो रही है। अब सारी जानकारी सामने आने के बाद ईडी की टीम ने यह छापेमारी पूरे देश भर में की है।

सूत्रों ने अनुसार कारोबारी अमित अग्रवाल पर भी हो रही कार्रवाई

पढ़ें :- IAS Pooja Singhal Case : तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों को समन, हो सकती है बड़ी कार्यवाई

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल के अलावा कारोबारी अमित अग्रवाल पर भी ईडी की कार्रवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक पूजा सिंघल 17 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई। इसके अलावा माइनिंग मामले में शामिल एक अन्य सीए सुमन शर्मा के पास  से भी करीब 18 करोड़ रुपये मिले हैं।

पढ़ें :- ED के रिमांड में बिगड़ी निलंबित आईएस पूजा सिंघल की तबियत, लगातार हो रही है स्वास्थ्य की जांच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com