1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

यूपीः बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । देहात थाना पुलिस की बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फारुख उर्फ सितारा पुलिस की गोली से घायल हो गया।

By Rakesh 

Updated Date

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । देहात थाना पुलिस की बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फारुख उर्फ सितारा पुलिस की गोली से घायल हो गया। जबकि फारुख के साथी नितेश व अजीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

तीनों लूट के मामले में देहात थाना में थे वांछित

तीनों लूट के एक मामले में देहात थाना में वांछित थे। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख 12 हज़ार रुपए, 3 तमंचा व 4 कारतूस बरामद किया गया है।

देहात थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी बुलेटसवार तीन बदमाश आते दिखाई दिए। इस दौरान जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

शांतिदीप के पास बम्बे के कच्चे रास्ते पर हुई मुठभेड़ 

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी गिरप्तार कर लिए गए। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेकिंग के दौरान देहात थाना पुलिस की शांतिदीप के पास बम्बे के कच्चे रास्ते पर मुठभेड़ हुई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com