यूपी के जौनपुर जिले की खेतासराय थाने की पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक जोड़ा खाकी वर्दी, विभागीय पहचान पत्र, एक कार, मोबाइल फोन, स्टांप पेपर, मोहर, चार आवाजाही का फार्म बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Updated Date
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले की खेतासराय थाने की पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक जोड़ा खाकी वर्दी, विभागीय पहचान पत्र, एक कार, मोबाइल फोन, स्टांप पेपर, मोहर, चार आवाजाही का फार्म बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के चंगुल में फंसा आरोपी उमेश यादव जौनपुर जिले के मवई का निवासी है। उस पर आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग के दौरान अवैध वसूली करता था। खेतासराय क्षेत्र के मानीखुर्द रोड पर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान जौनपुर की तरफ से लाल-नीली बत्ती लगी हुई संदिग्ध कार आती दिखायी पड़ी। पुलिस के आलाधिकारियों ने उसे रोककर उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की तो गाड़ी पर बैठा व्यक्ति संदिग्ध लगने लगा। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो गाड़ी में बैठा युवक फर्जी पुलिसवाला निकला।
फर्जी सिपाही ने पुलिस को बताया कि मैं सिपाही की वर्दी पहन कर लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी से जब निकलता था तो लोगों में धौंस जमाता था। गाड़ी और वर्दी के उपयोग से रात में ट्रकों को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। पुलिस ने फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।