Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः किसानों ने शंभू बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाल किसान शुभकरण को दी श्रद्धांजलि

हरियाणाः किसानों ने शंभू बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाल किसान शुभकरण को दी श्रद्धांजलि

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। बीते दिनों खनोरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण (22) की मौत के बाद किसानों में रोष नजर आ रहा है। जहां कल पूरे देश में किसानों द्वारा काला दिवस मनाया गया तो वहीं आज शुभकरण को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। शंभू बॉर्डर पर हजारों मोमबत्तियां जलाकर किसानों ने शुभकरण को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमारा यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को जीतने के लिए हमें और भी कुर्बानियां देनी पड़ सकती है। जिसके लिए हम तैयार हैं। आंदोलन की जीत का रास्ता कुर्बानियों से ही निकलता है। उन्होंने कहा कि हमें शुभकरण सिंह की कुर्बानी से प्रेरणा लेकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है। उन कार्यों को पूरा करना है जिनको पूरा करने की लड़ाई में शुभकरण सिंह ने अपनी कुर्बानी दे दी।

Advertisement