यूपी के गाजीपुर जिले में पिता ने युवा पुत्र की हत्या कर दी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated Date
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में पिता ने युवा पुत्र की हत्या कर दी। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ेसर थानाक्षेत्र अंतर्गत दिलसादपुर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह की अपने बेटे शैलेन्द्र सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पिता ने फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला ।
गांव के बाहर ट्यूबवेल पर शुक्रवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़ेसर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी पिता वशिष्ठ सिंह उर्फ बंगाली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार वशिष्ठ सिंह का गांव के बाहर परसा-तिराहीपुर मुख्य मार्ग पर ट्यूबवेल है। यहां पर शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर वशिष्ठ सिंह और उसके बेटे शैलेंद्र सिंह के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में वशिष्ठ सिंह ने पास में पड़े फावड़े से शैलेंद्र सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे शैलेंद्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना को अंजाम वशिष्ठ सिंह ने क्यों दिया।