Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः कुरूक्षेत्र-झांसा रोड पर हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

हरियाणाः कुरूक्षेत्र-झांसा रोड पर हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

By HO BUREAU 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में झांसा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई। हादसे के समय पहली मंजिल पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। आग कैसे लगी, इसका अभी तक कोई कारण पता नहीं लग सका है। आग लगने के कारण पहली मंजिल का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पढ़ें :- हरियाणाः टायर की दुकान में भीषण आग, 50 लाख का माल राख

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग चुकी है। इस पर टीम वहां पहुंची और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।  आग के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पहली मंजिल का  सामान जलकर राख हो गया।

अधिकारी ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कहा कि अस्पताल की पहली मंजिल पर केमिकल्स और एक भरा सिलेंडर भी था। यदि वहां तक आग पहुंच जाती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। हास्पिटल के डॉक्टर अरविंद ने बताया कि हम सब नीचे मरीजों के साथ ओपीडी में थे। अचानक शीशे के टूटने की आवाज आई, ऊपर जाकर देखा तो आग लगी हुई थी। हमने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Advertisement