1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर

यूपीः लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर

यूपी के महराजगंज जिले के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को नगर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है।

By Rakesh 

Updated Date

महराजगंजयूपी के महराजगंज जिले के एसपी डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को नगर चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 13 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

भाजपा नेता पर शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने अपने साथ दुष्कर्म, छोटी बहन से छेड़छाड़, भाई की पिटाई और सदमे में पिता के खुदकुशी कर लेने का आरोप लगाया था। बाद में युवती दुष्कर्म के आरोप से मुकर गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई रोक दी।

दुष्कर्म के अलावा भाजपा नेता पर लगे अन्य आरोपों को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।संज्ञान में आने पर उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद रविवार को एसपी ने नगर चौकी प्रभारी (उपनिरीक्षक) प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी आबिद अली, अखिलेश यादव, अखिलेश चौधरी व महिला आरक्षी प्रियंका सिंह को निलंबित कर दिया।

साथ ही उन्होंने सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय व पुलिसकर्मियों विश्वनाथ, भानुप्रताप सिंह, अशोक, सुनील, विनोद, मनीष, चंद्रसेन, गोविंद, अनिल, धीरज, प्रमोद, वीरेंद्र, धनंजय को लाइन हाजिर कर दिया है।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com