1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में नशे के सौदागरों पर शिकंजाः मथुरा में तीन करोड़ की चरस के साथ चार गिरफ्तार

यूपी में नशे के सौदागरों पर शिकंजाः मथुरा में तीन करोड़ की चरस के साथ चार गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में एंटी नारकोटिक्स टीम ने नशे के इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल से चरस को टाटा सफारी के मडगार्ड में छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 50 किलो चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत करीब 3 करोड़ है।

By Rakesh 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा में एंटी नारकोटिक्स टीम ने नशे के इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल से चरस को टाटा सफारी के मडगार्ड में छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 50 किलो चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत करीब 3 करोड़ है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। सभी बाराबंकी के रहने वाले हैं।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मथुरा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि  नारकोटिक्स टीम आगरा को सूचना मिली कि सफेद रंग की टाटा सफारी गाड़ी में 4 लोग आगरा की तरफ से मथुरा होते हुए नोएडा जा रहे हैं। इनके पास चरस की बड़ी खेप है। सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गई। नारकोटिक्स टीम मथुरा टोल पहुंची और सफारी गाड़ी का इंतजार करने लगी।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान आए पकड़ में 

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह से ही बैरिकेड लगाकर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई थी। चेकिंग के दौरान सफेद रंग की टाटा सफारी को रुकवाया गया। जब चेकिंग के लिए रोका तो कार सवारों ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार और उसमें सवार चारों आरोपियों को पकड़ लिया। चारों को कार से उतारकर पूछताछ शुरू की।

कार की तलाशी ली गई। कार के मडगार्ड को चेक किया गया। मडगार्ड पर विशेष रूप से एक कवर लगाकर बॉक्स बनाया गया था। इसमें पैकेट में चरस रखी गई थी। आरोपियों में मोहम्मद शाहिद, नूर अहमद, नूर आलम निवासी चमरौली, दरियाबाद-बाराबंकी और आबिद निवासी टिकैत नगर बाराबंकी हैं। आबिद सरगना है। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल के नशे के सिंडिकेट से जुड़े हैं।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में होती थी सप्लाई 

नेपाल के तस्कर उन्हें बिहार के चंपारण जिले में चरस देते हैं। इसके बाद वह गाड़ी में छिपाकर चरस लेकर आते हैं। काफी समय से यह काम करते आ रहे हैं। वह लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में सप्लाई करते हैं। इस माल को भी हरियाणा में खपाने ले जा रहे थे।

टीम आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है कि यह लोग इस काम को कब से अंजाम दे रहे हैं और उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com