यूपी के कासगंज में जुआ व गैंगस्टर पर प्रशासन का चाबुक चला है। शुक्रवार को कासगंज जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर प्रशासन ने एक अपराधी की 75 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है।
Updated Date
कासगंज। यूपी के कासगंज में जुआ व गैंगस्टर पर प्रशासन का चाबुक चला है। शुक्रवार को कासगंज जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर प्रशासन ने एक अपराधी की 75 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है।
गिरोह बनाकर हत्या, जुआ, सट्टा, जानलेवा हमला जैसे अपराधों से कासगंज के रहने वाले गैंगस्टर शाहिद उर्फ गुडडू पुत्र सद्दीक ने लाखों की चल व अचल संपत्ति एकत्रित की। जिसके सम्बंध में थाना कासगंज में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत है।
इसकी रिपोर्ट पूर्व में कासगंज पुलिस द्वारा जिलाधिकारी कासगंज को भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर द्वारा 30 अगस्त के आदेश के अनुसार आरोपी शाहिद की संपत्ति तीन मंजिला, जिसकी कुल कीमत 75 लाख है, को धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण जुआ व गैंगस्टर के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई।
कुर्की के दौरान क्षेत्राधिकारी कासगंज अजीत चौहान कोतवाली प्रभारी हरभान सिंह राठौड़, एसडीएम कासगंज, सोरोगेट चौकी प्रभारी विनय कुमार शर्मा, महिला इंचार्ज एवं भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। कुर्की से पहले क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान व कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने मुनादी कराते हुए कुर्की की घोषणा की।