गडकरी ने कहा कि PNC इंफ्राटेक लिमिटेड को 100 घंटे में फ्लेक्सिबल फुटपाथ (DBM कोर्स) सबसे लम्बी सड़क निर्माण का श्रेय जाता है।
Updated Date
नई दिल्ली, 13 मार्च। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश तेज गति से विकास कर रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण में कई विश्व रिकॉर्ड बनाए गए हैं।
Striving for the fast paced development of our country, under the dynamic leadership of PM Shri @narendramodi ji, @MORTHIndia has created many world records in construction of roads. #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/A6pxEYXuoY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 13, 2022
गडकरी ने कई ट्वीट कर कहा कि रिकॉर्ड के ताज में एक और रत्न जोड़ गया है। इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया है। रिकॉर्ड 100 घंटे में सड़क निर्माण के लिए सबसे अधिक बिटुमिनस मिक्स बिछाये जाने का है।
Longest Length of Flexible Pavement (DBM Course) road construction in 100 Hrs to PNC Infratech Ltd.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 13, 2022
उन्होंने कहा कि PNC इंफ्राटेक लिमिटेड को 100 घंटे में फ्लेक्सिबल फुटपाथ (DBM कोर्स) सबसे लम्बी सड़क निर्माण का श्रेय जाता है। ये अविश्वसनीय उपलब्धि पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड ने भमिया गांव के पास NH-47 के साथ जंक्शन से शुरू होकर पंचमहल जिले के बलेतिया गांव में SH-175 के साथ जंक्शन पर समाप्त होने वाले 8-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हासिल की थी। आगे उन्होंने कहा कि ये गुजरात राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड संरेखण (एनएच-148एन) का खंड है।
…Design Ch-328+500 to Ch-351+000) section of Delhi-Vadodara Greenfield Alignment (NH-148N) on under #Bharatmala Pariyojna in the state of Gujarat. #PragatiKaHighway #GatiShakti
पढ़ें :- Maharashtra: PM मोदी ने 11 लाख नई लखपति दीदियों को दिया प्रमाणपत्र, कहा- हमारी सरकार माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 13, 2022