1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्ती में गर्दन पर चाकू रख हजारों के माल पर किया हाथ साफ  

बस्ती में गर्दन पर चाकू रख हजारों के माल पर किया हाथ साफ  

यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले डाकू गैंग ने लूट का पोस्टर चस्पा कर पुलिस और गांव वालों को खुला चैलेंज दिया था। इसके बाद एक जनवरी की रात मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा गांव में ललित मोहन के घर में चोरी की।

By Rakesh 

Updated Date

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले डाकू गैंग ने लूट का पोस्टर चस्पा कर पुलिस और गांव वालों को खुला चैलेंज दिया था। इसके बाद एक जनवरी की रात मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा गांव में ललित मोहन के घर में चोरी की।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

रात 2 बजे गेट का ताला तोड़ कर दर्जनों बदमाश घर में घुस गए और लूटपाट कर फरार हो गए।  पीड़ित महिला ने बताया कि गर्दन पर चाकू लगा कर घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। पोस्टर लगाने के बाद चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। डाकू गैंग के नाम से चस्पा किए गए पोस्टर से अब लोग भयभीत होने लगे हैं।

बस्ती में डाकू गैंग के खौफ से लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। लूटपाट करने से पहले यह गैंग गांव के बाहर पोस्टर लगा कर 10 दिनों में भयानक लूटपाट की चेतावनी जारी कर पुलिस को खुली चुनौती देता है। डाकू गैंग का आतंक पिछले 15 दिनों से जारी है।

पहले रूधौली, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र और अब मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर भीषण लूटपाट का पोस्टर चस्पा कर हड़कंप मचा दिया है। पोस्टर चस्पा कर गांव वालों को खुली चुनौती दी गई है कि जितना ताकत लगाना हो लगा लो, जितना रात में जागना हो जाग लो, आने वाले 10 दिनों में कुछ चुनिंदा घरों में भयानक लूटपाट की जाएगी। लूट का पोस्टर देख कर गांव वालों की रातों की नींद उड़ गई है।

डकैतों के फरमान से लोग रात-रात भर जाग कर पहरा देने को मजबूर हैं। वहीं 15 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस पोस्टर लगाने वाले डकैत गैंग का खुलासा नहीं कर सकी है। एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र में ओड़वारा गांव में चोरी की सूचना मिली थी। जिसका मौके पर घटना का सभी अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया। अब पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com