1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आमिर खान और फैजल खान के बीच मिटे गिले-शिकवे

आमिर खान और फैजल खान के बीच मिटे गिले-शिकवे

एक समय ऐसा था जब फैसल ने आमिर खान पर आरोप लगाए थे। आमिर और फैजल ने फिल्म मेला में साथ में काम किया था। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।फैजल ने एक इंटरव्यू में आमिर को मौका परस्त कहा था।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। फिल्म जगत में मिस्टर परफेक्शनिट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में आमिर को उनके भाई फैजल खान के साथ मां जीनत के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

दोनों भाइयों को गले लगता देख कर कहा जा सकता है कि आमिर और फैजल के बीच सभी मन-मुटाव दूर हो गए हैं। एक समय ऐसा था जब फैजल ने आमिर खान पर आरोप लगाए थे।

आमिर और फैजल ने फिल्म मेला में साथ में काम किया था। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। फैजल ने एक इंटरव्यू में आमिर को मौका परस्त कहा था। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख और आमिर के बीच लड़ाई के बारे में भी बात की थी।

‘डॉग का नाम शाहरुख खान रखा था’

दरअसल 2007 में फैजल ने आमिर पर एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप लगाए थे।उन्होंने लहरेन रेट्रोन को दिए इंटरव्यू में आमिर और शाहरूख खान के बीच दुश्मनी के बारे में बताया था।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

साथ ही खुलासा किया था कि आमिर ने अपने एक डॉग का नाम शाहरुख खान रखा था। उन्होंने बताया कि मैंने भी सुना था पहले कि उनके यहां जो कुत्ता है पंचगनी के बंगले में, जिसका नाम शाहरुख खान रख दिया था या माली ने रख दिया था।

मुझे ये बात जानकर दुख हुआ। फैजल ने इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी अपने डॉग का नाम आमिर नहीं रखेंगे क्योंकि वह बहुत वफादार,समझदार,संवेदनशील, बुद्धिमान होते हैं और आमिर में इनमें से कोई गुण नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

सालों के गिले-शिकवे भुलाकर एक बार फिर आमिर और फैजल एक हो गए हैं।आमिर की बहन निखत खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।

जिसमें जीनत अपने बच्चों आमिर, फैजल, निखत और फरहत के साथ पोज देती नजर आईं थी। इस फंक्शन की सारी लाइमलाइट आमिर और फैजल ने चुरा ली थी। दोनों इस फंक्शन में गले मिलते हुए दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com