एक समय ऐसा था जब फैसल ने आमिर खान पर आरोप लगाए थे। आमिर और फैजल ने फिल्म मेला में साथ में काम किया था। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।फैजल ने एक इंटरव्यू में आमिर को मौका परस्त कहा था।
Updated Date
मुंबई। फिल्म जगत में मिस्टर परफेक्शनिट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में आमिर को उनके भाई फैजल खान के साथ मां जीनत के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया था।
दोनों भाइयों को गले लगता देख कर कहा जा सकता है कि आमिर और फैजल के बीच सभी मन-मुटाव दूर हो गए हैं। एक समय ऐसा था जब फैजल ने आमिर खान पर आरोप लगाए थे।
आमिर और फैजल ने फिल्म मेला में साथ में काम किया था। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। फैजल ने एक इंटरव्यू में आमिर को मौका परस्त कहा था। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख और आमिर के बीच लड़ाई के बारे में भी बात की थी।
‘डॉग का नाम शाहरुख खान रखा था’
दरअसल 2007 में फैजल ने आमिर पर एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप लगाए थे।उन्होंने लहरेन रेट्रोन को दिए इंटरव्यू में आमिर और शाहरूख खान के बीच दुश्मनी के बारे में बताया था।
साथ ही खुलासा किया था कि आमिर ने अपने एक डॉग का नाम शाहरुख खान रखा था। उन्होंने बताया कि मैंने भी सुना था पहले कि उनके यहां जो कुत्ता है पंचगनी के बंगले में, जिसका नाम शाहरुख खान रख दिया था या माली ने रख दिया था।
मुझे ये बात जानकर दुख हुआ। फैजल ने इंटरव्यू में कहा था कि वह कभी भी अपने डॉग का नाम आमिर नहीं रखेंगे क्योंकि वह बहुत वफादार,समझदार,संवेदनशील, बुद्धिमान होते हैं और आमिर में इनमें से कोई गुण नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
सालों के गिले-शिकवे भुलाकर एक बार फिर आमिर और फैजल एक हो गए हैं।आमिर की बहन निखत खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
जिसमें जीनत अपने बच्चों आमिर, फैजल, निखत और फरहत के साथ पोज देती नजर आईं थी। इस फंक्शन की सारी लाइमलाइट आमिर और फैजल ने चुरा ली थी। दोनों इस फंक्शन में गले मिलते हुए दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।