Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Haryana News: सुनारिया जेल (Sunaria Jail) में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 40 दिन कि पैरोल

Haryana News: सुनारिया जेल (Sunaria Jail) में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 40 दिन कि पैरोल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Gurmeet Ram Rahim:गुरमीत राम रहीम के सुनारिया जेल से बाहर आने को लेकर करीब सप्तहभार से चर्चाओ का बाजार गर्म था,साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर से 40 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आने का आदेश मिल गया है,हरियाणा के रोहतक से खबर के अनुसार डेरा प्रमुख को पैरोल मिलने कि पुष्टि हो गई है,इस बार 40 दिनों कि पैरोल मिली है,अब बिना किसी रुकावट राम रहीम को राजस्थान स्थित आश्रम में ले जाया जा सकता है.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

राम रहीम को इससे पहले भी कई बार पैरोल मिल चुकी है,बाबा राम रहीम कई बार विवादो मे रह चुके है और कई बार पहले भी जेल से पैरोल मिला है,बाबा राम रहीम 20 साल से जेल मे साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे है,उनको इस बार भी जेल मैनुअल के अनुसार पैरोल दी गई है,डेरा प्रमुख के स्वजनों ने उसकी पैरोल को लेकर अर्जी लगाई थी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जेल मंत्री ने कहा था क‍ि पैरोल को लेकर जेल का अपना सिस्टम होता है. जब कोई व्यक्ति जेल में होता है, तो उसके परिवार के लोग पैरोल के लिए अर्जी लगाते हैं, यह उनका अधिकार है. लेक‍िन नियम यह है कि जिला जेल से इसकी मंजूरी होगी. इसके ल‍िए पर‍िवार के लोगों की ओर से अर्जी दी जाएगी

Advertisement