नए साल का आगाज करते देंखे सितारों की तस्वीरें
Updated Date
Happy New Year 2022 Celebrities : बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। आइये देखते हैं कैसा रहा बॉलीवुड सेलेब के लिए नया साल।
खो जाएगी इन नकली टिमटिमाती बत्तियों की रोशनी कभी। अपने अंदर के उजाले को जिंदा रखना। आयुष्मान ने इस पोस्ट से नए साल के आगाज पर अपने फैंस को एक सन्देश दिया।
बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें वह अपने बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर (Manuel Campos Guallar) के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा- ‘2022 आपका और मेरा।’
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का अपना अलग ही अंदाज है। जहां नए साल पर हर किसी ने रेस्टुरेंट या न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें साँझा की वही सुष्मिता ने इस नए साल पर, नए हेयर कट में अपनी एक्सरसाइज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सांझा की।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिलहाल अपने नई ईयर की छुट्टियां मना रहे हैं। नए साल पर रणवीर और दीपिका डिनर डेट पर गए थे। रणवीर ने दीपिका की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें दीपिका रणवीर के फिल्म 83 के एक्सेंट को कॉपी कर रही हैं।
कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनका नया साल रजाइयों में बीता। कार्तिक आर्यन उनमें से एक हैं। नए साल की सुबह कार्तिक ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा कर लिखा, नया साल मुबारक। इस पोस्ट पर अभिनेता रोनित ने कमेंट किया, नया साल मुबारक। चल अब उठ, बहुत काम करना है।