Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ में हादसा, 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, NDRF की टीम मौके पर मौजूद

हापुड़ में हादसा, 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, NDRF की टीम मौके पर मौजूद

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक और बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है जहां के सादात इलाके में एक चार वर्षीय बच्चा नगरपालिका के बोरवेल में गिर गया है। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में रहने वाले मोहसिन और समरीन का चार वर्षीय बच्चा मुआविया नगरपालिका के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बच्चा दोपहर में करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बोरवेल में गिरा है। इसकी खबर लगते ही जिला के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- UP news: हरदोई में बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरा दो मंजिला मकान, लाखों रुपए का नुकसान, हादसे में बाल-बाल बचे लोग

मौके पर जुटा सरकारी अमला
सरकारी अमला रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया। बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। टीम ने बच्चे को सुरक्षित किए जाने के लिए आक्सीजन की सप्लाई बोर में शुरू कर दी है। वहीं, रोशनी के लिए टार्च और कैमरे भी बोरवेल के अंदर पहुंचाए गए हैं।

प्रशासनिक अमला बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है। बच्चा बोलने पर सुनने में अक्षम है, लेकिन बोरवेल के गड्ढे से उसके रोने की आवाज आ रही है। बच्चे के करीब 50 फीट पर फंसे होने की बात सामने आ रही है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, वो करीब और ऊपर से डेढ़ फुट चौड़ा है।

जेसीबी से नहीं हो पा रही खुदाई
जेसीबी मशीन से खुदाई नहीं हो पा रही है। इसलिए पोकलेन मशीन बुलाई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययायन, एसपी दीपक भूकर एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र, एसडीएम सदर सुनीता सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बोरवेल के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं।

नगरपालिका ने बंद नहीं कराया बोरवेल का गड्ढा

पढ़ें :- अखिलेश का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर तंज, कही ये बात, पढ़ें

घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि नगरपालिका की जगह में 50 फीट गहरा बोर हुआ था। बोर किए जाने के बाद उसका मुंह खुला छोड़ दिया गया था। कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। इस कारण बच्चा खेलते-खेलते बोर के पास पहुंच गया और अचानक उसके अंदर जा गिरा। स्वजन को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तुंरत इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन भी तत्काल हरकत में आ गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित एसडीआरएफ की टीम बालक का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

कुत्ते के साथ खेल रहा था बच्चा
बता दें कि कुत्ते के साथ बच्चे खेल रहे थे। तभी वह बोरवेल में गिर गया। वह लगभग तीन घंटे से सीधा बोरवेल में खड़ा हुआ है। बच्चे के लिए बोलवेल के अंदर दूध भेजा गया है। वहीं सीएमओ ने सीएचसी में बच्चे के लिए इमरजेंसी वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है।

लोहे के रिंग से फंदा बनाकर निकालने का प्रयास
बोरवेल के पास अभी खुदाई का काम शुरू नहीं कराया गया है। लोहे के रिंग से फंदा बनाकर बाहर निकालने का प्रयास होगा। एनडीआरएफ की टीम बोरवेल के अंदर बार-बार रस्सी डाल रही है। इससे बच्चा डर रहा है। टीम का प्रयास ये है कि बच्चा रस्सी पकड़ ले तो हाथ में फंदा बांधकर ऊपर खींच लिया जाए।

Advertisement