1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Heavy Snowfall : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, शिमला की सभी सड़कें हुईं बंद, सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

Heavy Snowfall : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, शिमला की सभी सड़कें हुईं बंद, सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

भारी हिमपात के कारण हिमाचल में सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और शहरवासी घरों में कैद हैं। पूरा शहर बर्फ से ढ़क गया है। शहर की सभी मुख्य और अंदरुनी सड़कें बंद हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

शिमला, 03 फरवरी। हिमाचल प्रदेश में मौसम कहर बरपा रहा है। राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में गुरुवार रात से बर्फबारी जारी है। शिमला में एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। भारी हिमपात के कारण यहां सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और शहरवासी घरों में कैद हैं। पूरा शहर बर्फ से ढ़क गया है। शहर की सभी मुख्य और अंदरुनी सड़कें बंद हैं। शिमला-चंडीगढ़ और शिमला-मंडी नेशनल हाइवे भी बाधित है।

पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत का कहरः भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 48 लोग लापता, 14 पुल और दो बिजली घर बहे, बचाव में सेना उतरी

जगह-जगह पर्यटकों और स्थानीय लोगों की गाड़ियां फंसी

शिमला जिला के ऊपरी इलाकों का लगातार तीसरे दिन जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है और जगह-जगह पर्यटकों और स्थानीय लोगों की गाड़ियां फंसी हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज बर्फ के बीच पैदल अपने कार्यस्थल तक पहुंचना पड़ा। शहर में कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से संपर्क मार्गों के बाधित होने के साथ बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हिमाचल में भारी बर्फबारी से 3 NH और 677 सड़कें बाधित

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक हिमाचल में भारी बर्फबारी से 3 एनएच और 677 सड़कें बाधित हैं। इसके अलावा 961 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 98 पानी की स्कीमें भी ठप हैं। अकेले शिमला जिला में 254 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से लोगों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। शिमला जिला में 169 सड़कें बंद हैं। रोहड़ू उपमण्डल में 50, ठियोग में 33, चौपाल में 31 और कोटखाई में 26, कुमारसेन और रामपुर में 8-8, शिमला ग्रामीण में 6, डोडरा क्वार में 5 और शिमला अर्बन में 2 सड़कें बाधित हैं।

हिमाचल के 9 जिलों में बर्फबारी का दौर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 9 जिलों में बर्फ गिर रही है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक शिमला जिला के खदराला में 48 सेंटीमीटर, बिजाही और सलूणी में 45-45 सेंटीमीटर, शिलारू और डलहौजी में 30-30 सेंटीमीटर, चौपाल में 25, शिमला शहर में 22, कोटि और मनाली में 20-20, कुफरी में 17, निचार में 15, कल्पा और भरमौर में 10-10 और जनझेहली में 8 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है। राज्य के मैदानी भागों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चम्बा के भटियात में 60, सिरमौर के नाहन में 59, सिरमौर के रेणुका में 56, बिलासपुर के नैना देवी में 58 और ऊना में 52 MM बारिश हुई है।

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेशः भारी बारिश से सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, सात की मौत, शिवमंदिर भूस्खलन की चपेट में

भीषण शीतलहर की चपेट में प्रदेश

बारिश-बर्फबारी की वजह से पूरा प्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है और अधिकांश जगहों पर पारा माइनस में पहुंच चुका है। शिमला में न्यूनतम तापमान -0.4, केलांग में -6.9, कल्पा में -4.7, मनाली में -0.4, कुफरी में -3.2, डलहौजी में -2, सुंदरनगर में 4.1, ऊना में 6.2, पालमपुर में 3, भुंतर में 2.3, धर्मशाला में 3.2, नाहन में 6.1, सोलन में 2.6, मंडी में 5.6, कांगड़ा और हमीरपुर में 6.6, बिलासपुर में 7, चम्बा में 2 और जुब्बड़हट्टी में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 8 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है। हालांकि इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com