यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका देख फरार हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना हलियापुर थानाक्षेत्र के आमघाट पुल के पास की है।
Updated Date
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका देख फरार हो गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटना हलियापुर थानाक्षेत्र के आमघाट पुल के पास की है। जहां गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर राहुल विश्वकर्मा अपने साथी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है। जिसपर हलियापुर पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन सरेंडर करने के बजाए राहुल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि पुलिस वाले बच गए।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो हिस्ट्रीशीटर राहुल विश्वकर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर आसपास के जिलों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।