SDM ज्योति मौर्या केस में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट पर आखिर शासन का चाबुक चल ही गया। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को शासन ने निलंबित कर दिया है। कमांडेंट के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश हो गए हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा मनीष दुबे पर लगाए आरोपों की डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज ने जांच की थी।
Updated Date
लखनऊ। SDM ज्योति मौर्या केस में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट पर आखिर शासन का चाबुक चल ही गया। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को शासन ने निलंबित कर दिया है। कमांडेंट के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश हो गए हैं। एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा मनीष दुबे पर लगाए आरोपों की डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज ने जांच की थी।
डीआईजी की जांच रिपोर्ट के बाद डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। इसी आधार पर कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। मंत्री के आदेश के बाद महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया।
डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने बताया कि मनीष दुबे को विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। बीते जुलाई माह में आलोक मौर्या द्वारा अपनी पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्या और गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ कई आरोप लगाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।