1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः रायबरेली में गैस लीकेज से लगी घर में आग, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे

यूपीः रायबरेली में गैस लीकेज से लगी घर में आग, पांच लोग गंभीर रूप से झुलसे

यूपी के रायबरेली जिले में लीकेज गैस सिलेंडर को ठीक करते समय माचिस जलाने से लगी आग में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली यूपी के रायबरेली जिले में लीकेज गैस सिलेंडर को ठीक करते समय माचिस जलाने से लगी आग में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिगंवां गांव में हुआ हादसा

हादसा शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिगंवां गांव में हुआ। सुरेश कुमार रावत लाही गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आए थे, जैसे ही गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगाया उसी समय गैस लीकेज होने लगी। गैस लीकेज होने के कारण पूरे घर में गैस फैल गई। जिसे चेक करने के लिए किसी ने माचिस जला दी। जिससे भयानक आग पकड़ ली और देखते-देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया।

जिसकी चपेट में आकर अमन (15), कमलेश (35), राजकरन (40) व रामू (18) गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।

घर में रखा सारा सामान जलकर राख

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लेते हुए देर रात में ही उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com