Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. India GDP : देश की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में अनुमान से कम 5.4 फीसदी रही

India GDP : देश की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में अनुमान से कम 5.4 फीसदी रही

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 28 फरवरी। भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में अनुमान से कम 5.4 रही है। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 0.7 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में ये जानकारी दी है।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में GDP वृद्धि दर 8.9 फीसदी रहने का अनुमान है। इससे पहले जनवरी, 2022 में जारी पहले अग्रिम अनुमान में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.2 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में इसमें 6.6 फीसदी की गिरावट आई थी।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में तुलनात्मक आधार कमजोर होने की वजह से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 20.3 फीसदी रही थी। उधर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में GDP वृद्धि दर 8.5 फीसदी पर थी। हालांकि चीन की आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में 4 फीसदी रही है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement