Illegal Mining : अवैध खनन से जुड़े लोगों और माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। सरकार की छवि को धूमिल करने वाले लोगों और माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए सीएम सोरेन ने दिये सख्त निर्देश। कहा अवैध खनन हुआ तो अफसरों की खैर नहीं।
Updated Date
रांची, 21 मई 2022। Jharkhand News : झारखंड की सरकार इन दिनों अवैध खनन के मामले में घिरी हुई है। ये मुद्दा राज्य से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। लेकिन अब प्रदेश की सत्तारूढ़ सरकार की नींद खुलने लगी है, वो इस मुद्दे को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस बैठक में सीएम सोरेन ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि राज्य में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करें। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो संंबंधित अधिकारियों को भी सरकारी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा।
आपको बता दें कि झारखंड में अवैध खनन का मुद्दा इन दिनों देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश में खनन की चल रही लूट से सत्तारूढ़ सरकार कठघरे में खड़ी है। राज्य की विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जो माहौल तैयार किया है उसे सही करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन अब पुरजोर कोशिश करने में जुट गए हैं। इसी वजह से आज उन्होंने प्रदेश के उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के लिए निर्देश जारी किये।
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के दिये आदेश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम सोरेन ने पुलिस के आला अधिकारियों को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए चैकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा राज्य में अवैध खनन की वारदातें बढ़ने लगी है। इस कार्य से जुड़े सभी लोगों व माफियाओं पर तुरंत शिकंजा कसा जाए।
सरकार की छवि बिगाड़ने की साजिश
प्रदेश सरकार अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर काफी गंभीर है और वह कहीं-न-कहीं इन आरोपों को धोना चाहती है। इस वजह से वो एक्शन मोड में आकर अवैध खनन के कार्य को रोकने में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। बैठक में सीएम सोरेन ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन के कार्यों को अंजाम देकर कई लोग सरकार की छवि को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। इस साजिश को नाकाम करने के लिए सीएम सोरेन ने राज्य की पुलिस को कड़े निर्देश दिये हैं।
सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा जानबूझकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा जिससे वर्तमान सरकार की छवि धूमिल की जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अवैध खनन रोकने में जो भी कोताही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। pic.twitter.com/l8RMhEWT1G
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 21, 2022
शुक्रवार डीजीपी ने भी ली थी पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक
प्रदेश के डीजीपी नीरज सिंहा ने पुलिस विभाग के डीआईजी, एसपी व एसएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान डीजीपी ने राज्य में हो रहे अवैध खनन के कार्यों को लगाम लगाने के निर्देश दिये। डीजीपी ने बैठक में विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो संबंधित पुलिस अधिकारी को उसके लिए जिम्मेदार मानते हुए विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही डीजीपी ने अधिकारियों को राज्य में सक्रिय अपराधियों की लिस्ट तैयार करने के भी निर्देश दिये और कहा कि जो अपराधी हाल ही में जमानत लेकर बाहर गये हैं उनको चिंहित किया जाए और उनकी जमानत को रद्द करने का कार्य किया जाए।
सीएम की इस बैठक पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी
सीएम की इस बैठक पर विपक्षी भाजपा पार्टी ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। आपको बात दें कि सरकार के अवैध खनन का मामला भाजपा द्वारा ही उजागर किया गया था। झारखंड राज्य में भाजपा नेता व पूर्व सीएम रहे बाबूलाल मरांडी ने इस बैठक पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “अब इससे क्या फ़ायदा? आपने 28 महीने तक पत्थर, बालू, कोयला, ज़मीन-जायदाद का जो लूट किया और कराया उसका आप जनता को हिसाब दीजिये मुख्यमंत्री जी। माफिया तो आपके पाले हुए लोग नाक के नीचे बैठे हुए हैं। आप पापों का प्रायश्चित करें तो रातों रात सारे माफिया जेल में होंगे। विलंब किस बात का?”
अब इससे क्या फ़ायदा? आपने 28 महीने तक पत्थर, बालू, कोयला, ज़मीन-जायदाद का जो लूट किया और कराया उसका आप जनता को हिसाब दीजिये मुख्यमंत्री जी।
माफिया तो आपके पाले हुए लोग नाक के नीचे बैठे हुए हैं।आप पापों का प्रायश्चित करें तो रातों रात सारे माफिया जेल में होंगे।विलंब किस बात का? https://t.co/pE3accFkuc
पढ़ें :- Kirron Kher: एक भी बंदा मुझे वोट ना डाले- किरण खेर.....’काम करवा दूंगी...बदले में क्या दोगे’
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 21, 2022