पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आरोप- सीएम हेमंत सोरेन ने पत्थर खदान का लीज अपने नाम लिया, संविधान के मुताबिक मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
Updated Date
रांची, 10 फरवरी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। रघुवर दास ने कहा कि 28 जनवरी को ग्रैंड माइनिंग कंपनी पर कुछ सवाल उठाए थे। इस मामले में झामुमो नेता ने लोगों को गुमराह कर सच पर परदा डालने की कोशिश की है।
ग्रैंड माइनिंग कंपनी पर सरकार का आज भी 8 करोड़ रुपये बकाया
रघुवर दास ने कहा कि वास्तविकता ये है कि ग्रैंड माइनिंग कंपनी पर सरकार का आज भी 8 करोड़ रुपये बकाया है। बकाया वसूलना तो दूर कंपनी आज भी अवैध माइनिंग का काम कर रही है और पत्थर बांग्लादेश जा रहा है। ग्रैंड माइनिंग कंपनी के कौन डायरेक्टर है, ये संथाल का बच्चा-बच्चा जानता है।
सीएम ने अपने नाम से ली पत्थर खदान लीज
पूर्व सीएम दास ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्थर खदान लीज की स्वीकृति लेने का काम किया है। उन्होंने रांची के अनगड़ा में अपने नाम से पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति ली है। उपर्युक्त खनन पट्टा की स्वीकृति के लिए हेमंत सोरेन 2008 से ही प्रयासरत थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद 16 जून 2021 द्वारा पत्थर खनन पट्टा की स्वीकृति के लिए सैद्धांतिक सहमति के आशय का पत्र विभाग ने जारी कर दिया है।
सरकार ने जिस जमीन की माइनिंग लीज दी, वह सरकारी संपत्ति है। मुख्यमंत्री सरकारी सेवक हैं, इस नाते उनके द्वारा लीज लेना गैर कानूनी है।
मुख्यमंत्री जी लोकलाज छोड़कर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं। उनमें थोड़ी भी नैतिकता है, तो इस्तीफा दे देना चाहिए।@BJP4India @PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/O9ImSKNdcn
— Raghubar Das (@dasraghubar) February 10, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। साथ ही मामले को लेकर बिजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दोनों की विधायकी को ही डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है।