सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का पेशी के लिए समन क्या आया ।।समूची झारखंड मुक्ति मोर्चा इस कदर नाराज हो गई है कि धमकी भरे लहजे में केंद्र को चेतावनी दे दी हमें डरायें नहीं, हम अगर नाराज हो गए, तो देश की बत्ती गुल हो जाएगी ।
Updated Date
रांची। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का पेशी के लिए समन क्या आया ।।समूची झारखंड मुक्ति मोर्चा इस कदर नाराज हो गई है कि धमकी भरे लहजे में केंद्र को चेतावनी दे दी हमें डरायें नहीं, हम अगर नाराज हो गए, तो देश की बत्ती गुल हो जाएगी ।
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इशारे पर सोरेन परिवार को परेशान किया जा रहा है। अगर राज्य सरकार को परेशान किया गया, तो पार्टी कार्यकर्ता देश को अंधेरा कर देंगे।जेएमएम नाराज है ।
गुस्सा में लाल हैं क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को ईडी कार्यालय पहुंचने के लिए समन जो भेजा गया है। इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने देश में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में मिला सम्मान करार दिया है और चेतावनी केंद्र को दे दी है कि ज्यादा परेशान न करें वरना जो अब तक नहीं हुआ वो होगा यानि पूरे देश की बत्ती गुल।।
खैर सवाल ये कि आखिरकार इस चेतवानी के जरिए जेएमएम क्या साबित करना चाहती है ।।सवाल ये कि आखिकार हेमंत सोरेन ने कुछ ही नहीं तो फिर किसी जांच की आंच का डर कैसा ।,सवाल ये भी की क्या वाकाई में किसी राज्य का ये अधिकारी है कि वो पूरे देश को अंधेरे में डालने की धमकी दे रहे है ।
और सवाल ये भी आखिरकार क्या वाकाई में सोरेन परिवार बदनाम करने की साजिश की जा रही है । खैर जो भी हो अभी तो ये सियासत का आगाज है क्योंकि 14 अगस्त को जब सीएम पेश होंगे असली सियसात का खेल तो वहां से शुरु होगा तब तक सियासी जुबानी जंग जारी है