Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. किसके आरोपों में कितना दम ? बाबूलाल के आरोपों से तिलमिलाई JMM !

किसके आरोपों में कितना दम ? बाबूलाल के आरोपों से तिलमिलाई JMM !

झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी को सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ किस अंदाज में सियासी हल्ला बोला है। वैसे तो बाबूलाल मरांडी हर चौक चौराहे पर हेमंत सोरेन और उसकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की गाथा सुना रहे हैं।

By Rakesh 

Updated Date

रांची।  झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी को सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ किस अंदाज में सियासी हल्ला बोला है। वैसे तो बाबूलाल मरांडी हर चौक चौराहे पर हेमंत सोरेन और उसकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की गाथा सुना रहे हैं।

पढ़ें :- झारखंडः हेमंत किसके सारथी ! दिल्ली विधानसभा चुनाव बना हेमंत सोरेन के गले की फांस

मगर इस बार बोलते बोलते बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार का भी ये कहते हुए जिक्र कर दिया कि हेमंत सोरेन के परिवार के पास पूरे झारखंड की अथाह जमीन है। महाजनी के खिलाफ लड़ते-लड़ते वह खुद महाजन बन गए हैं। लगे हाथ ईडी के बहाने भी बाबूलाल सीएम हेमंत पर निशाने साध रहे हैं।

बाबूलाल के आरोपों की तलवार सीधे हेमंत सरकार पर है और निशाना सरकार के मुखिया पर है।वैसे आरोपों के तीर दोनों तरफ से छोड़े जा रहे हैं। क्यों कि जेएमएम भी बाबूलाल के करीबियों के बहाने उन पर सियासी निशाने साधती ही रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com