झारखंड से बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कुकृत्यों के खिलाफ जो बोलेगा सरकार उसपर दमनकारी नीति अपनाए गी ?। ये लगातार सिद्ध होता दिख रहा है।
रांची, 02 अगस्त। चल रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। जिसकी वजह से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, जयप्रकाश पटेल, ढुल्लू महतो और रणधीर सिंह 4 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया। सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए आखिरकार स्पीकर ने चारों बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया।
बीजेपी के 4 विधायक सस्पेंड
मंगलवार को झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहा। विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। जिसे देखते हुए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह को 4 अगस्त तक निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने चारों बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश भी दिया।
राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर- दीपक प्रकाश
वहीं झारखंड से बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कुकृत्यों के खिलाफ जो बोलेगा सरकार उसपर दमनकारी नीति अपनाए गी ?। ये लगातार सिद्ध होता दिख रहा है। झारखंड विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करने पर बीजेपी के 4 विधायकों को निलंबित करना बेहद निंदनीय और लोकतंत्र पर प्रहार है। राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर है।
हेमंत सरकार के कुकृत्यों के खिलाफ जो बोलेगा सरकार उसपर दमनकारी नीति अपनाए गई ?
यह लगातार सिद्ध होता दिख रहा है.
झारखंड विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करने पर भाजपा के 4 विधायकों को निलंबित करना अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र पर प्रहार है.
राज्य सरकार सत्ता के नशे में चूर है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) August 2, 2022
पढ़ें :- Jharkhand : सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर एयरपोर्ट का लिया जायजा, कार्यक्रम को लेकर सीएम के अधिकारियों को निर्देश
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी कैश कांड में कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार विधायकों के लेकर सदन में हंगामा हुआ था। विधायक इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस विधायकों पर विशेष निगाहें थीं। वहीं झारखंड में आई सियासी उफान को लेकर कांग्रेस के विधायकों के साथ विपक्ष के विधायक भी चर्चा करते देखे गए। विपक्ष के हंगामे के बीच बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने सदन पर कैश मुद्दे को उठाया तो स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि ये तो आपको ही पता होगा। सोमवार को सदन की कार्यवाही पहली पाली में हंगामे के कारण स्थगित हुई थी, तो फिर कई विधायक हॉल में ही बैठे रहे थे। इस दौरान सदन के अंदर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने पूछा था कि अब कहां हैं तीनों विधायक। उनका इशारा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की तरफ था। फिलहाल ये तीनों कांग्रेसी विधायक कैश कांड में पश्चिम बंगाल CID रिमांड पर हैं।