1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कन्नौज के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव का मकान जमींदोज, घर पर चला योगी का बुलडोजर

कन्नौज के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव का मकान जमींदोज, घर पर चला योगी का बुलडोजर

यूपी के कन्नौज जिले के विष्णुगढ़ थाना इलाके में 25 दिसंबर की शाम हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के घर पुलिस दबिश देने गई थी। इस दौरान मुन्ना यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया।

By Rakesh 

Updated Date

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले के विष्णुगढ़ थाना इलाके में 25 दिसंबर की शाम हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के घर पुलिस दबिश देने गई थी। इस दौरान मुन्ना यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

शहीद सिपाही के मामले में पुलिस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मुन्ना यादव के मकान को जमींदोज कर दिया। मकान गिराने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में कई थानों की फोर्स व पीएसी मौजूद रही।

अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत योगी सरकार के 2 बुलडोजर व एक पोकलेन मशीन ने कुछ ही मिनटों में अपराधी अशोक उर्फ मुन्ना यादव के काले साम्राज्य से खड़े किए गए मकान को जमींदोज कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर की शाम पुलिस टीम मुन्ना यादव के घर दबिश देने गई थी।

इसी दौरान बाप-बेटे ने मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में सिपाही सचिन राठी शहीद हो गया था। पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी के काले साम्राज्य का चिट्ठा खंगाला। अपराधी अशोक उर्फ मुन्ना यादव के ऊपर 26 मुकदमे विचाराधीन थे। अपराधी ने लोगों को डराने धमकाने के लिए बीच खेत में मकान बना रखा था, जो दहशत का पर्याय बना था।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com