1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कौशांबी जिले में कार ने साइकिल सवार छात्रा को 200 मीटर तक घसीटा, आरोपी ड्राइवर फरार

UP News: कौशांबी जिले में कार ने साइकिल सवार छात्रा को 200 मीटर तक घसीटा, आरोपी ड्राइवर फरार

Accident News: उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली के कंझवाल जैसा हादसे की खबर सामने आई है,कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के देवखर पुर गांव के पास एक साइकिल सवार छात्रा को बेकाबू कार ने टक्कर मार दिया,जिसके बाद कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई,इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Kaushambi News: उत्तर-प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली के कंझवाल जैसा हादसे की खबर सामने आई है,कौशांबी जिले के मंझनपुर कोतवाली के देवखर पुर गांव के पास एक साइकिल सवार छात्रा को बेकाबू कार ने टक्कर मार दिया,जिसके बाद कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई,इस हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है,

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्जकर लिया है,हादसे के बाद मौका देखकर कार चालक फरार हो गया है,इस मामले में देवखरपुर गांव की रेनू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी कौशल्या एक निजी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई करती है. वह रोजाना की तरह 1 जनवरी को दोपहर क्लास करने मंझनपुर साइकिल से जा रही थी,

तभी रास्ते में बाजापुर गांव के समीप पीछे से आए कार सवार राम नरेश ने बेटी की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बेटी सड़क पर गिर पड़ी.इसके बाद कार चला रहे ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. इससे कौशल्या कार में फंसकर करीब 200 मीटर घिसटती हुई चली गई. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया.

ग्रामीणों की मदद से घायल बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि छात्रा का एक हाथ और एक पैर टूट गया है. कार के नीचे घिसटने से उसके चेहरे, सीने और पीठ में भी गंभीर चोट आई है. मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com