Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जानें कौन से राज्य कितना बढ़ा चुके हैं डीए

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जानें कौन से राज्य कितना बढ़ा चुके हैं डीए

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  अलग-अलग राज्यों के सरकारी कर्मचारियों  की सैलरी में कुछ महीनों में बढ़ोतरी देखी गई है। केंद्र सरकार के डीए हाइक के बाद कई राज्यों ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

केंद्र सरकार की ओर से अभी 42 फीसदी डीए दिया जा रहा है, जो पहले 38 फीसदी था। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू है। महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में की जाती है। जनवरी के डीए की बढ़ोतरी यूपी, तमिलनाडु, असम और राजस्थान जैसे राज्यों ने कर दी है।

तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 4 फीसदी ​डीए बढ़ाया है, जिसका मतलब है कि अब महंगाई भत्ता 38 फीसदी से 42 फीसदी हो चुका है। इससे 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। ये नई दरें एक अप्रैल 2023 से मानी जाएंगीं। उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है। यहां भी 42 फीसदी डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जा रहा है।

Advertisement