कुरमी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इसकी वजह से 170 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईंदो हजार यात्रियों ने कैंसिल कराए टिकट.
Updated Date
पश्चिम बंगाल में दो जगहों पर कुरमी समाज का रेल चक्का जाम आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. तीन दिनों में लाइन जाम से 170 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, रेलवे को 100 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इस आंदोलन से तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के चक्रधरपुर, खड़गपुर, रांची एवं आद्रा रेल मंडल के यात्री रोज परेशान हो रहे हैं. रांची रेलमंडल होकर चलने वाली पांच ट्रेन रद्द रही.
इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को यात्री टिकट और माल ढुलाई में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर, तीन दिनों में चक्रधरपुर रेल मंडल के दो हजार टिकट यात्रियों ने रद्द कराए हैं. टाटानगर स्टेशन पर ट्रेनें रद्द होने से रोज यात्री हंगामा कर रहे हैं. कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने और कुरमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग के लिए आंदोलनरत हैं.
चक्का जाम के कारण रांची-हावड़ा, आद्रा-बड़काकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस और बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर रद्द रही. इसके अलावा हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द रही.